चुटकी बजाये हनुमान प्रभु का करे ध्यान भजन लिरिक्स

चुटकी बजाये हनुमान,
तर्ज – घोड़ी पे होके सवार
चुटकी बजाये हनुमान,
प्रभु का करे ध्यान,
जम्हाई ले ना पाए भगवान,
हनुमान तेरी जय हो,
बलवान तेरी जय हो,
पाया तूने प्रभु जी से ये सम्मान।।



भक्ति निराली शक्ति निराली,

संकटो से मुक्ति दिलाने वाली,
कहते भगवान है,
वीर हनुमान है,
सीता माँ कहे तू प्यारा बजरंगबली,
सीता माँ कहे तू प्यारा बजरंगबली,
तूने सीना चिर के सबको दिखाया,
सीता और राम जी का दर्शन कराया,
तेरी महिमा है सबसे महान।

चूटकी बजाये हनुमान,
प्रभु का करे ध्यान,
जम्हाई ले ना पाए भगवान,
हनुमान तेरी जय हो,
बलवान तेरी जय हो,
पाया तूने प्रभु जी से ये सम्मान।।



तू सोटे वाला अंजनी का लाला,

हाथो में पर्वत उठाने वाला,
सिंदूर माता ने थोड़ा लगाया,
तूने तो सिंदूरी कर ली काया,
तूने मन जीता माँ सीता सती का,
तूने मन जीता माँ सीता सती का,
तूने प्यार पाया सीता पति का,
गाये वैरागी तेरे गुणगान।

चूटकी बजाये हनुमान,
प्रभु का करे ध्यान,
जम्हाई ले ना पाए भगवान,
हनुमान तेरी जय हो,
बलवान तेरी जय हो,
पाया तूने प्रभु जी से ये सम्मान।।



चूटकी बजाये हनुमान,

प्रभु का करे ध्यान,
जम्हाई ले ना पाए भगवान,
हनुमान तेरी जय हो,
बलवान तेरी जय हो,
पाया तूने प्रभु जी से ये सम्मान।।


Leave a comment

error: Content is protected !!