दिल में तू श्याम नाम की ज़रा ज्योति जला के देख भजन लिरिक्स

दिल में तू श्याम नाम की,
ज़रा ज्योति जला के देख,
आएगा आएगा,
आएगा मेरा सांवरा,
दिल से बुला के देख।। 



हारे का साथी श्याम है,

यारो का यार है,
अहलावती का लाल ये,
सुनता पुकार है,
चरणों में बाबा श्याम के,
दो आंसू बहा के देख,
आएगा आएगा,
आएगा मेरा सांवरा,
दिल से बुला के देख।। 



किस्मत के ताले खोलना,

बाबा के हाथ है,
एक तेरे कष्ट मेटना,
पल भर की बात है,
खुशियों से झोली भर देगा,
तू झोली फैलाके देख,
आएगा आएगा,
आएगा मेरा सांवरा,
दिल से बुला के देख।। 



होगा असर दुआ मे तो,

ये बोलेगी मूर्ति,
जीवन मे जो होगी कमी,
श्याम कर देगा पूर्ति,
‘नरसी’ अगर यकीं नहीं,
तो आजमा के देख,
आएगा आएगा,
आएगा मेरा सांवरा,
दिल से बुला के देख।। 



दिल में तू श्याम नाम की,

ज़रा ज्योति जला के देख,
आएगा आएगा,
आएगा मेरा सांवरा,
दिल से बुला के देख।। 

– गायक एवं लेखक –
नरेश ‘नरसी’ जी।


Leave a comment

error: Content is protected !!