गौरी के नंदन की हम पूजा करते है भजन लिरिक्स

गौरी के नंदन की,
हम पूजा करते है,
हम पूजा करते है,
हम वंदन करते है,
गौरी के नंदन की,
हम पूजा करते है।।

तर्ज – होंठो से छू लो तुम।



शुभ कारज से पहले,

तेरा ध्यान जो धरते है,
कोई संकट आए तो,
तुम रक्षा करते हो,
इस संकट हारे की,
हम पूजा करते है,
गौरी के नन्दन की,
हम पूजा करते है।।



है धन्य वो गौरी माँ,

जिसने तुम्हे जनम दिया,
भोले भंडारी ने,
तुमको वरदान दिया,
शंकर के दुलारे की,
हम पूजा करते है,
गौरी के नन्दन की,
हम पूजा करते है।।



विघ्नों के हर्ता तुम,

मंगल के दाता हो,
भक्तो के लिए भगवन,
मेरे भाग्य विधाता हो,
इस पालनहारे की,
हम पूजा करते है,
गौरी के नन्दन की,
हम पूजा करते है।।



गौरी के नंदन की,

हम पूजा करते है,
हम पूजा करते है,
हम वंदन करते है,
गौरी के नन्दन की,
हम पूजा करते है।।


Leave a comment

error: Content is protected !!