हारे का बनता है सहारा बिगड़े बनाता काम

हारे का बनता है सहारा,
बिगड़े बनाता काम,
खाटू वाला श्याम,
मेरा खाटू वाला श्याम,
दूर करे दुःख ये जीवन से,
देता सुख आराम,
खाटू वाला श्याम,
मेरा खाटू वाला श्याम।BS।



कभी नहीं लौटाता खाली,

ऐसा ये दातारि है,
यही अदा तो मेरे श्याम की,
लगती सबको प्यारी है,
इसीलिए तो सबकी जुबा पे,
रहता एक ही नाम,
खाटू वाला श्याम,
मेरा खाटू वाला श्याम।BS।



इस कलयुग में बज रहा है,

डंका लीले वाले का,
जिसको देखो वही दीवाना,
हुआ है खाटू वाले का,
छोटे गाँव को बनाया,
जिसने पावन धाम,
खाटू वाला श्याम,
मेरा खाटू वाला श्याम।BS।



ऐसा प्यार कहीं ना मिलता,

जैसा यहाँ पे मिलता है,
खाटू आकर मुरझाया भी,
चेहरा फूल सा खिलता है,
जिसने दिया संसार को ‘कुंदन’,
प्यार का पैगाम,
Bhajan Soundarya Lyrics,
खाटू वाला श्याम,
मेरा खाटू वाला श्याम।BS।



हारे का बनता है सहारा,

बिगड़े बनाता काम,
खाटू वाला श्याम,
मेरा खाटू वाला श्याम,
दूर करे दुःख ये जीवन से,
देता सुख आराम,
खाटू वाला श्याम,
मेरा खाटू वाला श्याम।BS।

Singer – Anjana Arya


Leave a comment

error: Content is protected !!