जैल में प्रकटे कृष्ण कन्हैया जया किशोरी जी भजन लिरिक्स

जैल में प्रकटे कृष्ण कन्हैया,
सबको बहुत बधाई है,
बहुत बधाई है,
सबको बहुत बधाई है,
जैल में प्रकटे कृष्ण कन्हैंया,
सबको बहुत बधाई है।।



मात-पिता को सब समझाया,

मैं हू लीला करने आया,
जैसा कहु वैसा ही करना,
जगत भलाई है,
जैल में प्रकटे कृष्ण कन्हैंया,
सबको बहुत बधाई है।।



कैसा किया है जादू कमाल,

छोटे बन गये लड्डू गोपाल,
देखो अंगूठा चूसते,
मोहनी सूरत बनाई है,
जैल में प्रकटे कृष्ण कन्हैंया,
सबको बहुत बधाई है।।



बारिश पड़ रही मूसलाधार,

शेष नाग है सेवा दार,
यमूना जी की बाढ़,
ना जाने कहा समाई है,
जैल में प्रकटे कृष्ण कन्हैंया,
सबको बहुत बधाई है।।



जैल में प्रकटे कृष्ण कन्हैंया,

सबको बहुत बधाई है,
बहुत बधाई है,
सबको बहुत बधाई है,
जैल में प्रकटे कृष्ण कन्हैया,
सबको बहुत बधाई है।।


Leave a comment

error: Content is protected !!