झूम झूम नाचे देखो भक्त हनुमाना भजन लिरिक्स

झूम झूम नाचे देखो भक्त हनुमाना,
बाजे करताल करे राम गुण गाना।।



राम धुन में मस्त मगन है,

राम से लागी लागी इनकी लगन है,
रामजी के लिए हनुमान है दीवाना,
झूम झुम नाचे देखो भक्त हनुमाना।।



जहा सत्संग गुणगान श्री राम का,

वही पर ध्यान होगा भक्त हनुमान का,
नाम हनुमान जी का भक्ति का खजाना,
झूम झुम नाचे देखो भक्त हनुमाना।।



हनुमान लगते है रामजी को प्यारे,

बजरंगी लगते है रामजी को प्यारे,
अंजनी के लाला सीता मैय्या के दुलारे,
रामजी के चरनो में इनका ठिकाना,
झूम झुम नाचे देखो भक्त हनुमाना।।



झूम झूम नाचे देखो भक्त हनुमाना,

बाजे करताल करे राम गुण गाना।।


Leave a comment

error: Content is protected !!