कब आओगे प्रभु घर मेरे भजन लिरिक्स

कब आओगे प्रभु घर मेरे,
(तर्ज :- कब आयेगा मेरे बंजारे … फि॰ बंजारन)

तेरी पुजारिन रस्ता देखे
कब आओगे प्रभु घर मेरे-2॥
कब आओगे …
खड़ी – खड़ी रोज मैँ बाट निहारूँ।
बिछाके आसन नित अंगना बुहारूँ॥
चुन-चुनके फूल राह मेँ बिछाये प्यारे-प्यारे॥१॥
कब आओगे प्रभु …

कुटिया मेरी चरणोँ से पावन करदो।
भक्ति ज्ञान मेरे उर मेँ भर दो॥
भूले क्योँ दासी शबरी को जग के पालनहारे॥२॥
कब आओगे प्रभु …

तोड़ तोड़ बेर मैं छबड़ी भर ल्याई।
खट्टे नहीँ, हैँ मीठे चख-चख ल्याई॥
देख देख रस्ता थक गये नैन अब मेरे॥३॥
कब आओगे प्रभु …

नादान हूँ मैँ बहुत भक्ति न जानूं।
कैसे करुँ पूजा आपकी विधि न जानूं॥
‘खेदड़’ जानता है बस गाने भजन तुम्हारे॥४॥
कब आओगे प्रभु …Bhajan By “PKhedar”
तेरी पुजारिन …

 

Leave a comment

error: Content is protected !!