मैं तो तेरे प्यार में पागल आन मिलो कृष्णा भजन लिरिक्स

मैं तो तेरे प्यार में पागल,
मैं तो तेरे प्यार में पागल,
आन मिलो कृष्णा,
आन मिलो कृष्णा।।

तर्ज – मैं तो तुम संग नैन मिलाके।



मैं हूँ तेरा तू है मेरा,

मुझको तेरे प्रेम ने घेरा,
मैं हूँ तेरा तू है मेरा,
मुझको तेरे प्रेम ने घेरा,
तेरे दर पे डाला डेरा,
तेरे दर पे डाला डेरा,
मैं तेरे नैनो से घायल,
मैं तेरे नैनो से घायल,
आन मिलो कृष्णा,
आन मिलो कृष्णा।।

मै तो तेरे प्यार में पागल,
मै तो तेरे प्यार में पागल,
आन मिलो कृष्णा,
आन मिलो कृष्णा।।



तेरी मेरी प्रीत पुरानी,

फिर से लिखदो एक कहानी,
तेरी मेरी प्रीत पुरानी,
फिर से लिखदो एक कहानी,
जिसकी दुनिया है दीवानी,
मैं हूँ सुदामा और तू सांवल,
मैं हूँ सुदामा और तू सांवल,
आन मिलो कृष्णा,
आन मिलो कृष्णा।

मै तो तेरे प्यार में पागल,
मै तो तेरे प्यार में पागल,
आन मिलो कृष्णा,
आन मिलो कृष्णा।।



जीवन के आधार तुम्ही हो,

मन वीणा के तार तुम्ही हो,
जीवन के आधार तुम्ही हो,
मन विणा के तार तुम्ही हो,
‘पप्पू’ का संसार तुम्ही हो,
दिखलाऊंगा चिर के ये दिल,
दिखलाऊंगा चिर के ये दिल,
आन मिलो कृष्णा,
आन मिलो कृष्णा।

मै तो तेरे प्यार में पागल,
मै तो तेरे प्यार में पागल,
आन मिलो कृष्णा,
आन मिलो कृष्णा।।



मैं तो तेरे प्यार में पागल,

मैं तो तेरे प्यार में पागल,
आन मिलो कृष्णा,
आन मिलो कृष्णा।।


Leave a comment

error: Content is protected !!