मेरी विपदा टाल दो आकर हे जग जननी माता भजन लिरिक्स

मेरी विपदा टाल दो आकर,
हे जग जननी माता।।

तर्ज – मेरे नैना सावन भादो



तू वरदानी है,

आद भवानी है,
माँ तू वरदानी है,
आद भवानी है,
क्या में तेरा लाल नहीं हूँ,
क्या तू माँ नहीं मेरी,
फिर क्यों लगाई देरी,
तू ही कहदे है ये कैसा,
माँ बेटे का नाता,
शेरों वाली माता,
शेरों वाली माता।।



में अज्ञानी हूँ,

मूरख प्राणी हूँ,
माँ में अज्ञानी हूँ,
मूरख प्राणी हूँ,
जिस पर भी तुमने,
ओ मेरी मैया,
दृष्टि दया की डाली,
उसकी मिटी कंगाली,
तेरे दर पे आकर प्राणी,
मुँह माँगा वर पाता,
मेहरो वाली माता,
हे जग जननी माता।।



मात भवानी हो,

जग कल्याणी हो,
माँ मात भवानी हो,
जग कल्याणी हो,
लख्खा तेरे दर पे आया,
धूल चरण की पाने,
सोया भाग्य जगाने,
तेरी चौखट छोड़ के शर्मा,
और कहाँ अब जाता,
हे जग जननी माता।।



मेरी विपदा टाल दो आकर,

हे जग जननी माता,
शेरों वाली माता,
मेहरो वाली माता ।।


Leave a comment

error: Content is protected !!