मोरी मैया की चुनर उड़ी जाये,
पवन धीरे धीरे चलो री,
मैया की चुनर उड़ी जाये,
पवन धीरे धीरे चलो री,
धीरे चलो री पवन धीरे चलो री,
धीरे चलो री पवन धीरे चलो री,
धीरे चलो री पुरवइया,
मोरी मैया की चुनर उड़ी जाये,
पवन धीरे धीरे चलो री।।
कैसे भवानी तोहे ध्वजा में चढ़ाऊँ,
कैसे भवानी तोहे ध्वजा में चढ़ाऊँ,
हो मैया ध्वजा लेहरिया खाय,
पवन धीरे धीरे चलो री,
मैया की चुनर उड़ी जाये,
पवन धीरे धीरे चलो री।।
कैसे भवानी तोहे फुलवा चढ़ाऊँ,
कैसे भवानी तोहे फुलवा चढ़ाऊँ,
हो मैया फुलवा तो गिर गिर जाये,
पवन धीरे धीरे चलो री,
मैया की चुनर उड़ी जाये,
पवन धीरे धीरे चलो री।।
कैसे भवानी तोरी करूँ मैं आरती,
कैसे भवानी तोरी करूँ मैं आरती,
ओ मैया ज्योत ये बुझ बुझ जाये,
पवन धीरे धीरे चलो री,
मैया की चुनर उड़ी जाये,
पवन धीरे धीरे चलो री।।
मोरी मैया की चुनर उड़ी जाये,
पवन धीरे धीरे चलो री,
मैया की चुनर उड़ी जाये,
पवन धीरे धीरे चलो री,
धीरे चलो री पवन धीरे चलो री,
धीरे चलो री पवन धीरे चलो री,
धीरे चलो री पुरवइया,
मोरी मैया की चुनर उड़ी जाये,
पवन धीरे धीरे चलो री।।