मुझे राधे राधे कहने दे ओ पापी मन रुक जा जरा भजन लिरिक्स

मुझे राधे राधे कहने दे,
ओ पापी मन रुक जा जरा,
रुक जा जरा रे मन रुक जा जरा,
मुझे राधे राधें कहने दे,
ओ पापी मन रुक जा जरा।।



गर्भ में प्रभु से जो वादा किया है,

अब तक मैंने ना पूरा किया है,
मुझे वादा निभाने दे,
ओ पापी मन रुक जा जरा,
मुझे राधे राधें कहने दे,
ओ पापी मन रुक जा जरा।।



जीवन नैया डगमग डोले,

बिच भवर में खाए हिचकोले,
मुझे पतवार लेने दे,
ओ पापी मन रुक जा जरा,
मुझे राधे राधें कहने दे,
ओ पापी मन रुक जा जरा।।



नाम प्रभु का है सुखदाई,

लेकर तर गया सदन कसाई,
मुझे पार उतरने दे,
ओ पापी मन रुक जा जरा,
मुझे राधे राधें कहने दे,
ओ पापी मन रुक जा जरा।।



मुझे राधे राधे कहने दे,

ओ पापी मन रुक जा जरा,
रुक जा जरा रे मन रुक जा जरा,
मुझे राधे राधें कहने दे,
ओ पापी मन रुक जा जरा।।


Leave a comment

error: Content is protected !!