पंछी थारा पिंजरीये रा श्याम,
थे जइयां राखो,
हस के रह लेस्युं बाबा श्याम।BS।
जीवन म्हारो,
सौंप दियो थाने श्याम,
काई मोल लगास्यो,
राखो चरणा में म्हारे श्याम।BS।
मनड़ो लोभी,
ऐ की कस दो लगाम,
या दुनिया झूठी,
आसी ना कोई म्हारे काम।BS।
नहीं ओळमो,
देवूं थाने श्याम,
थे बहोत निभाया,
म्हारे जैसा ने बाबा श्याम।BS।
जबरन नाही,
पाछे पड्यो हूँ श्याम,
थे जाल बिछाया,
‘मोहित’ खातिर जी बाबा श्याम।BS।
पंछी थारा पिंजरीये रा श्याम,
थे जइयां राखो,
हस के रह लेस्युं बाबा श्याम।BS।
Singer & Lyrics – Mohit Kanoi