सफर कितना भी मुश्किल हो,
प्रभु आसान कर देंगे,
जो तुझसे हो ना पाएगा,
जो तुझसे हो ना पाएगा,
उसे भगवान कर देंगे,
सफर कितना भी मुश्किल हो,
प्रभु आसान कर देंगे।।
तू इस जीवन के रस्ते पर,
प्रभु का नाम लेकर चल,
बुराई से जरा बचकर,
भला कोई काम लेकर चल,
तू चल कल्याण को सबके,
तू चल कल्याण को सबके,
तेरा कल्याण कर देंगे,
सफर कितना भी मुश्किल हों,
प्रभु आसान कर देंगे।।
प्रभु के नाम से हमने,
सवरते काम देखे है,
जहाँ मुश्किल ही मुश्किल थी,
वहां आराम देखे है,
तेरी हर मुश्किल का हल वो,
तेरी हर मुश्किल का हल वो,
अरे नादान कर देंगे,
सफर कितना भी मुश्किल हों,
प्रभु आसान कर देंगे।।
वो अपनी गोद में तुझको,
भरोसा कर उठा लेगा,
तू अपना कर्म करता चल,
बाकी वो संभालेगा,
तुझे अपनी दया से वो,
तुझे अपनी दया से वो,
तू सुन हैरान कर देंगे,
सफर कितना भी मुश्किल हों,
प्रभु आसान कर देंगे।।
सफर कितना भी मुश्किल हो,
प्रभु आसान कर देंगे,
जो तुझसे हो ना पाएगा,
जो तुझसे हो ना पाएगा,
उसे भगवान कर देंगे,
सफर कितना भी मुश्किल हो,
प्रभु आसान कर देंगे।।