सावन का महीना आया है बहार के लिए भजन लिरिक्स

सावन का महीना आया है,
बहार के लिए,
डलवाया झूला हमने,
लखदातार के लिए।।

तर्ज – दिल दीवाने का डोला।



रिमझिम बरसे है घटायें,

बागो की मस्त छटाएँ,
इस ऋतू में आप जो आए,
हम सारी खुशियां पाएं,
मेरा तन मन तरस रहा है,
उस प्यार के लिए,
डलवाया झूला हमने,
लखदातार के लिए।

सावन का महीना आया हैं,
बहार के लिए,
डलवाया झूला हमने,
लखदातार के लिए।।



जब झूले पर बैठेंगे,

ये सब लोग बलैया लेंगे,
हम प्यार से झोटा देंगे,
बस एक ही बात कहेंगे,
तेरा ‘लहरी’ तरस रहा है,
उध्द्दार के लिए,
डलवाया झूला हमने,
लखदातार के लिए।

सावन का महीना आया है,
बहार के लिए,
डलवाया झूला हमने,
लखदातार के लिए।।


Leave a comment

error: Content is protected !!