शिवनंदन दीनदयाल हो तुम गणराज तुम्हारी जय होवे लिरिक्स

शिवनंदन दीनदयाल हो तुम,
गणराज तुम्हारी जय होवे,
गणराज तुम्हारी जय होवे,
महाराज तुम्हारी जय होवे,

शिव नंदन दीन दयाल हो तुम,
गणराज तुम्हारी जय होवे।।

तर्ज – अब सौंप दिया इस जीवन का।



इक छत्र तुम्हारे सिर सोहे,

एकदंत तुम्हारा मन मोहे,
शुभ लाभ सभी के दाता हो,
गणराज तुम्हारी जय होवे,
शिव नंदन दीन दयाल हो तुम,
गणराज तुम्हारी जय होवे।।



ब्रम्हा बन कर्ता हो तुम ही,

विष्णु बन भर्ता हो तुम ही,
शिव बन करके संहार हो तुम,
गणराज तुम्हारी जय होवे,
शिव नंदन दीन दयाल हो तुम,
गणराज तुम्हारी जय होवे।।



हर डाल में तुम हर पात में तुम,

हर फूल में तुम हर मूल में तुम,
संसार में बस एक सार हो तुम,
गणराज तुम्हारी जय होवे,
शिव नंदन दीन दयाल हो तुम,
गणराज तुम्हारी जय होवे।।



शिवनंदन दीनदयाल हो तुम,

गणराज तुम्हारी जय होवे,
शिव नंदन दीन दयाल हो तुम,
गणराज तुम्हारी जय होवे।।


Leave a comment

error: Content is protected !!