श्यामा तेरी आरती, कन्हैया आरती,
सारा संसार, करेगा हाथ जोड़के।।
सिर पर सोहणा मुकुट विराजे,
गल वैजंती माला साजे,
और पुष्पन के हार,
करेंगे हाथ जोड़के,
श्यामा तेरी आरती, कन्हैया आरती,
सारा संसार, करेगा हाथ जोड़के।।
ब्रम्हादिक तेरा यश गावे,
नारद शारद तेरा ध्यान लगावे,
और करे जय जयकार,
करेंगे हाथ जोड़के,
श्यामा तेरी आरतीं, कन्हैया आरती,
सारा संसार, करेगा हाथ जोड़के।।
मैं हूँ दिनन दुखिया भारी,
आया हूँ प्रभु शरण तिहारी,
रखियो लाज हमार,
करेंगे हाथ जोड़के,
श्यामा तेरी आरतीं, कन्हैया आरती,
सारा संसार, करेगा हाथ जोड़के।।
प्रेम सहित जो आरती गावे,
राधा माधव के पद पावे,
बढे सुयश अपार,
करेंगे हाथ जोड़के,
श्यामा तेरी आरतीं, कन्हैया आरती,
सारा संसार, करेगा हाथ जोड़के।।
श्यामा तेरी आरती, कन्हैया आरती,
सारा संसार, करेगा हाथ जोड़के।।