सुन्दरकाण्ड तर्ज पर भजन लिरिक्स लिस्ट

किसी ने सत्य ही कहा है –
सुन्दरकाण्ड है अति मनभावन सुन्दर इसका दर्शन है,
ज्ञान कर्म और भक्ति का यह त्रिवेणी संगम है।।

आप सभी को जय राम जी की, रामायण तो सुन्दर है ही परन्तु उसमें भी सुन्दरकाण्ड अति सुन्दर एवं मनभावन है इसीलिए तो सुन्दरकाण्ड का पाठ आप और हम नित्य करते है। सुन्दरकाण्ड में भक्त शिरोमणि श्री हनुमानजी की सुन्दर लीलाओं का वर्णन है इसीलिए तो इस काण्ड का नाम सुन्दरकाण्ड रखा गया है।

इस पोस्ट में मैंने उन भजनों की लिस्ट आपको उपलब्ध करवाई है जिनमे सुन्दरकाण्ड / रामायण का संगीतमय पाठ किया जा सकता है।
समय समय पर और भी भजन इस लिस्ट में जोड़े जाएंगे, आप चाहे तो इसे बुकमार्क कर सकते है।
अगर आपको भी इस लिस्ट में कोई भजन जोड़ना है तो हमें
bhajansoundarya@gmail.com पर ईमेल कर बता सकते है।

हमेशा की तरह शेयर करना न भूलें। 🙂

सम्पूर्ण सुन्दरकाण्ड पाठ लिखित रूप में यहाँ देखे –
।सम्पूर्ण सुन्दरकाण्ड पाठ।

– गणेश वंदना सुन्दरकाण्ड तर्ज –

तेरी जय जय जय हो गणेश जी।इस भजन की लिंक
शिव गौरा के लाडले गणेश जी।इस भजन की लिंक
ओ गणराज मेरे आया हूँ द्वार तेरे।इस भजन की लिंक
गजानंद स्वामी कर दो करम।इस भजन की लिंक
म्हारा कीर्तन ने रस बरसाओ।इस भजन की लिंक
मेरे गणनायक तुम आ जाओ।इस भजन की लिंक

 

– हनुमान भजन सुन्दरकाण्ड तर्ज –

थारी जय हो पवनकुमार वारी जाऊं।इस भजन का लिरिक्स
छमछम नाचे देखो वीर हनुमाना।इस भजन का लिरिक्स
छोटे छोटे घुंघरू छोटे छोटे पाँव।इस भजन का लिरिक्स
बिगड़े हर एक काम को।इस भजन का लिरिक्स
मुझे पास बुला लो बजरंगी।इस भजन का लिरिक्स
श्री राम की गली में तुम जाना।इस भजन का लिरिक्स
राम जी के चरणों में बैठे हनुमान।इस भजन का लिरिक्स
राम कहानी सुनो रे।इस भजन का लिरिक्स
अंजनी का लाला बड़ा मतवाला।इस भजन का लिरिक्स
तन में मन में रोम रोम में।इस भजन का लिरिक्स
देर ना हो जाए कही भजन।इस भजन का लिरिक्स
मेरे राम जी से राम राम कहियो।इस भजन का लिरिक्स
हे दुःख भंजन मारुती नंदन।इस भजन का लिरिक्स
तेरे जैसा राम भक्त कोई।इस भजन का लिरिक्स

 

– राम भजन सुन्दरकाण्ड तर्ज –

राम मेरे घर आना।इस भजन का लिरिक्स
दुनिया चले ना श्री राम के बिना।इस भजन का लिरिक्स
राम नाम के हिरे मोती।इस भजन का लिरिक्स
जरा देर ठहरो राम।इस भजन का लिरिक्स
मंगल भवन अमंगल हारी।इस भजन का लिरिक्स
अयोध्या करती है आव्हान।इस भजन का लिरिक्स
मन लागो मेरो यार फकीरी में।इस भजन का लिरिक्स
वन चले राम रघुराई।इस भजन का लिरिक्स

 

– कृष्ण भजन सुन्दरकाण्ड तर्ज –

काली कमली वाला मेरा यार है।इस भजन का लिरिक्स
तेरे हवाले मेरी गाडी।इस भजन का लिरिक्स
मन चल रे वृन्दावन धाम।इस भजन का लिरिक्स
मोहन आओ तो सही।इस भजन का लिरिक्स
मेरा आपकी कृपा से।इस भजन का लिरिक्स
कीर्तन की है रात।इस भजन का लिरिक्स
जमना के तट पे मारी नज़रिया।इस भजन का लिरिक्स
कन्हैया ले चल परली पार।इस भजन का लिरिक्स
अरे द्वारपालों।इस भजन का लिरिक्स
श्याम तेरी बंसी पुकारे।इस भजन का लिरिक्स

 

– फ़िल्मी तर्ज सुन्दरकाण्ड भजन व अन्य –

झिलमिल सितारों का आँगन।अंजनी के लाला सुनो दीनदयाला
फूल तुम्हे भेजा है खत में।राम नाम को रटने वाले जरा सामने
और इस दिल में क्या रखा है।मनड़ा रे जे तू बालाजी ने
गोरे गोरे मुखड़े पे।वीर हनुमाना राम का दीवाना
बहुत प्यार करते है।मुझे श्याम तेरी दरकार है
तुम्हारे सिवा कुछ ना चाहत।वतन के सिवा कुछ ना
लेके पहला पहला प्यार।आया दिन है मंगलवार
प्यार हमारा अमर रहेगा।मेरी चिंता करने वाला खाटू में
तुम दिल की धड़कन में।शरण में आ गुरुजन की
दिल में तुम्हे बिठा के।मैया ओ शेरोवाली ऊँचे
ये देश है वीर जवानो का।ये उत्सव बजरंग बाला का
अंजन की सिटी में म्हारो।भोले के गले में काला नाग डोले
तुम अगर साथ देने का।कभी प्यासे को पानी पिलाया नहीं
कौन दिशा में लेके चला रे।म्हाने भी बुलाले बाबा थारी रे
आने से उसके आए बहार।प्यारा सा मुखड़ा घुंघराले केश
बोल राधा बोल संगम होगा।दर्शन करने आये दर्शन करके
लिखने वाले ने लिख डाले।लिखने वाले ने लिख डाले
तेरी दोस्ती मेरा प्यार।जीवन तेरा बिता जाए
मैं जिस दिन भुला दूँ।कभी ना भुलाना मुझे सांवरे तू
कजरा मोहब्बत वाला।बाबा मेहंदीपुर वाला
अब ना छुपाऊंगा।उज्जैन के राजा है।
मैंने पायल है छनकाई।उत्सव बाबा को है आयो
होंठों से छू लो तुम।हे स्वर की देवी माँ वाणी में
छुप गए सारे नज़ारे।खुल गए सारे ताले
हमें और जीने की चाहत ना।हमें गुरुदेव तेरा सहारा
आवारा हवा का झोंका हूँ।बड़ी दूर से चलकर आया हूँ
ॐ नमः शिवाय ॐ नमः शिवाय।ॐ नमः शिवाय ॐ नमः शिवाय।
तू कितनी अच्छी है।तू कितनी अच्छी है
सतगुरु तुम्हारे प्यार ने।सतगुरु तुम्हारे प्यार ने
मनुष जनम अनमोल रे।मनुष जनम अनमोल रे

Leave a comment

error: Content is protected !!