तेरा सहारा है ओ बाबा मुझको श्याम भजन लिरिक्स

तेरा सहारा है,
ओ बाबा मुझको,
तेरा सहारा हैं,
ओ खाटू वाले सांवरिया,
एक तू ही हमारा है,
ओ खाटू वाले सांवरिया,
एक तू ही हमारा है।।

तर्ज – हुस्न पहाड़ों का।



मंजिल मिलेगी रस्ता सही है,

तू साथ है कोई परवाह नहीं है,
तू साथ है कोई परवाह नहीं है,
तू साथ है कोई परवाह नहीं है,
तुझसे गुजारा है,
जीवन का बाबा तुझसे गुजारा है,
ओ खाटू वाले सांवरिया,
एक तू ही हमारा है,
ओ खाटू वाले सांवरिया,
एक तू ही हमारा है।।



जबसे भरोसा तुझ पर जगाया,

दुःख ने कहीं मेरे बाबा ना पाया,
दुःख ने कहीं मेरे बाबा ना पाया,
दुःख ने कहीं मेरे बाबा ना पाया,
तूने ऊबारा है,
गमो मुझको तूने उबारा है,
ओ खाटू वाले सांवरिया,
एक तू ही हमारा है,
ओ खाटू वाले सांवरिया,
एक तू ही हमारा है।।



प्रेमी ये तेरा जब भी है हारा,

तब तब है देखा कृपा का नजारा,
तब तब है देखा कृपा का नजारा,
तब तब है देखा कृपा का नजारा,
‘सचिन’ तुम्हारा है,
ओ बाबा तुझको दिल से पुकारा है,
ओ खाटू वाले सांवरिया,
एक तू ही हमारा है,
ओ खाटू वाले सांवरिया,
एक तू ही हमारा है।।



तेरा सहारा हैं,

ओ बाबा मुझको,
तेरा सहारा हैं,
ओ खाटू वाले सांवरिया,
एक तू ही हमारा है,
ओ खाटू वाले सांवरिया,
एक तू ही हमारा है।।

Singer – Chanchal Malviya


Leave a comment

error: Content is protected !!