तेरे नाम का करम है ये सारा गुलशन कुमार भजन लिरिक्स

तेरे नाम का करम है ये सारा,
भक्तो पे छाया है सुरूर शेरावालिये,
शेरावाली मैहरवाली,
ज्योतावाली लाटावाली,
शेरावाली मैहरवाली,
ज्योतावाली लाटावाली,
तेरे रूप का है एक लश्कारा,
जग में है जितना भी नूर ज्योतावालीये,
तेरे नाम का करम हैं ये सारा,
भक्तो पे छाया है सुरूर शेरावालिये।।



दूर गुफा में बैठे बैठे,

रोज करिश्मे करती है तू,
रोज करिश्मे करती है तू,
मैहरवाली एक नजर से,
सबके दुखड़े हरती है तू,
सबके दुखड़े हरती है तू,
खाली झोली जो लाता है,
उसकी झोली भरती है तू,
उसकी झोली भरती है तू,
शेरावाली मैहरवाली,
ज्योतावाली लाटावाली,
शेरावाली मैहरवाली,
ज्योतावाली लाटावाली,
तेरे नाम का करम हैं ये सारा,
भक्तो पे छाया है सुरूर शेरावालिये।।



इस द्वारे की धूल लगाकर,

पापी पावन हो जाते है,
पापी पावन हो जाते है,
काया कंचन हो जाती है,
छिलके चन्दन हो जाते है,
छिलके चन्दन हो जाते है,
तेरी दया हो जाये तो पल में,
रंक भी राजन हो जाते है,
रंक भी राजन हो जाते है,
शेरावाली मैहरवाली,
ज्योतावाली लाटावाली,
शेरावाली मैहरवाली,
ज्योतावाली लाटावाली,
तेरे नाम का करम हैं ये सारा,
भक्तो पे छाया है सुरूर शेरावालिये।।



तेरे नाम का करम है ये सारा,

भक्तो पे छाया है सुरूर शेरावालिये,
शेरावाली मैहरवाली,
ज्योतावाली लाटावाली,
शेरावाली मैहरवाली,
ज्योतावाली लाटावाली,
तेरे रूप का है एक लश्कारा,
जग में है जितना भी नूर ज्योतावालीये,
Bhajan Soundarya Lyrics,
तेरे नाम का करम हैं ये सारा,
भक्तो पे छाया है सुरूर शेरावालिये।।

स्वर – गुलशन कुमार जी।


Leave a comment

error: Content is protected !!